आगरालीक्स…आगरा की एक बच्ची, जन्म के अगले दिन ही मां ने आश्रय गृह छोड़ा. 14 साल तक लड़कियों के साथ रही, अब पता चला वो लड़की ही नहीं है…हकीकत सुन हर कोई हो गया शॉक्ड
आगरा की एक लड़की की कहानी आपको लगेगी तो पूरी फिल्मी लेकिन ये एक हकीकत है जिसने हर किसी को चौंका दिया है. जन्म के एक दिन बाद ही मां ने इस बच्ची को आश्रय गृह के पालने में छोड़ दिया. आश्रय गृह में बच्ची का पालन पोषण हुआ लेकिन बच्ची के माता पिता चुपचाप बच्ची को देखने आ जाते थे, लेकिन उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई. बच्ची बड़ी हुई तो आश्रय गृह ने बच्ची का एडमिशन एक कान्वेंट स्कूल में करा दिया. पढ़ने में यह बच्ची मेधावी थी.
आज से करीब तीन साल पहले आश्रय गृह वालों को पता चल गया कि यह बच्ची शाहगंज में रहने वाले एक परिवार की है. नियमानुसार आश्रय गृह द्वारा बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इधर अनुशासन में रहने वलाी यह बच्ची घरों में काम करने वलाी अपनी मां के साथ तालमेल नहीं बैठा सकी और उसने अपनी मां के साथ रहने से इनकार कर दिया. बच्ची ने आश्रय गृह में रहने की इच्छा जताई लेकिन नियमों के अनुसार उसे वहां नहीं रखा जा सकता था.
इस पर यह बच्ची घर छोड़कर चली गई. जुलाई 2023 में पुलिस ने इसे बरामद किया लेकिन इसने परिजनों के साथ रहने से मना कर दिया. पुलिस ने इस बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया और समिति ने इसे कानपुर किशोरी गृह में भेजने का आदेश दे दिया. यह बच्ची कानपुर पहुंच गई लेकिन इसी साल इसे यहां से गौतम बुद्ध नगर किशोरी गृह भेज दिया गया.
14 साल बाद सामने आई ये हकीकत
गौतम बुद्ध नगर स्थित किशोरी गृह में पहुंचने के बाद वहां के स्टाफ को इस लड़की के हावभाव पर शक हुआ. ऐसे में इस बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया गया. चिकित्सकों ने जानकारी दी कि यह बच्ची लड़की नहीं है बल्कि मेल ट्रांसजेंडर है. ऐसे में हर कोई शॉक्ड रह गया. अब इस बच्ची को बालिकाओं के साथ रखा जाए या बालकों के साथ, इसे लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. हालांकि बाल कल्याण समिति के सदस्य का कहना है कि इसके सर्वोतम हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा.