आगरालीक्स…आगरा में अपने छोटे बच्चे को छोड़कर एक युवती जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई…एक गैंगमैन की पड़ी उस पर नजर. युवती ने बताया जान देने के पीछे की कहानी
आगरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक युवती अपनी जान देने के लिए यानी खुदकुशी करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच जाती है. तभी वहां से गुजर रहे एक रेलवे के गैंगमैन की नजर उस पर पड़ती है. वह उसे रोकता है लेकिन युवती कहती है कि उसे जीना नहीं हैं. हालांकि किसी तरह गैंगमैन ने उसे आत्महत्या करने से रोका और साइड किया. ऐसे में वहां आए कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिा जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये है पूरा मामला
घटना मंगलवार की बताई गई है. शास्त्रीपुरम की रहने वाली एक युवती घरवालों से किसी बात पर नाराज हो गई और वह अपने छोटे बच्चे को छोड़कर जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. वहां से गुजर रहे गैंगमैन कमलेश की नजर उस पर पड़ी तो वो मौके पर पहुंच गए और उन्होंने युवती को ऐसा करने से रोका लेकिन युवती ने कहा कि वह परेशान हो चुकी है और अब जीना नहीं है. इसीलिए वह अब मरना चाहती है. लेकिन गैंगमैन ने उसे काफी समझाया तब तक वहां और लोग आ गए जिसके बाद युवती को ट्रैक से हटा दिया गया. फ्लाईओवर से कुछ लोग ये नजारा देख रहे थे तो उन्होंने इसका एक वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
सूचना पर पुलिस पहुंच गई. युवती ने बताया कि परिवार में कलह के कारण वह तनाव में थी और उसका एक छोटा बच्चा है जिसे वह अपनी सास के पास सौंपकर किसी बहाने से घर से निकलकर यहां पहुंची. उसने तय कर लिया था कि वह सुसाइड करेगी.
इधर यह वीडियो वायरल होने के बाद आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सिकंदरा गरुु का ताल फ्लाईओवर के पास गैंगमैन कमलेश ने ड्यूटी पर रहकर बहुत ही सजगता से आत्महत्या करने पहुंची युवती को हटाया. उनके इस कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.