Agra News: Lions Club International President Fabricio Oliveira viewed the
Agra News: Girls students made aware about their own safety in personality development camp…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बेटियों को सशक्त बनाने के लिए किया प्रेरित. कहा—आज का समय ऐसा, अपनी सुरक्षा अपने हाथ…
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर के रामबाग नगर में रानी लक्ष्मी बाई छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में बालाजी गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्य मोहिनी, मुख्य वक्ता के रूप में अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तान्या सिंह, महानगर सह मंत्री उमंग तिवारी, कार्यक्रम संयोजक टीना बघेल मंच पर रहे।
मुख्य अतिथि मोहिनी ने कहा कि आज के समय में बेटियों का सशक्त होना बहुत जरूरी है, ताकि वह अपने जीवन में ऊंचे पदों पर बैठ सके और एक मुकाम हासिल कर सके। बेटियों को समझने की जरूरत है कि मां बाप कभी उनका बुरा नहीं चाहते सदैव उनका भला ही चाहते है, परंतु आज का युवा वर्ग यह समझ नही पता और गलतियां कर बैठता है। बाद में पछताता है तो अभी से चोक्कन्ने रहे। आपकी आत्म सुरक्षा आपके ही हाथ में है। आखिर में उन्होंने कहा की जग को जीवन देने वाली मौत भी तुझसे हारी है, कोमल है तू कमज़ोर नही, शक्ति का नाम ही नारी है।
मुख्य वक्ता तान्या सिंह ने संगठन का विषय रखते हुए कहा की विद्यार्थी परिषद का इतिहास कोई दो दिन का नहीं है। कई वर्षो का इतिहास है संगठन का यह वही संगठन है जिसने आजादी के समय राष्ट्रीय स्तर पर तीन मांगे मांगी। पहली की राष्ट्र की मातृ भाषा हिंदी हो, दूसरी राष्ट्र गीत वंदे मातरम हो, और तीसरी भारत को भारत के नाम से जाना जाए। विद्यार्थी परिषद बहनों बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश भर में मिशन साहसी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करता है इसी प्रकार से कई प्रकार की बातें बताई गई।
कार्यक्रम संयोजक टीना बघेल ने कहा कि आज के समय में महिलाएं देश के लिए अलग अलग क्षेत्र में कई प्रकार के मेडल ला रही है। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन में उनको एक मार्गदर्शक बना कर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम में महानगर संगठन मंत्री नीरज गोस्वामी,नगर मंत्री शिवम दीक्षित महानगर सहमंत्री उमंग तिवारी आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे