Monday , 7 April 2025
Home आगरा Agra News: Goddess Shashibala’s procession started in Agra with drums and attractive tableaux…#agranews
आगरा

Agra News: Goddess Shashibala’s procession started in Agra with drums and attractive tableaux…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ढोल नगाड़ों संग आकर्षक झांकियों के साथ निकली देवी शशिबाला की शोभायात्रा. पुष्प वर्षा व चुनरी पहनाकर जगह-जगह हुआ स्वागत, शोभायात्रा देखने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ढोल-ताशों पर देवी मां के भक्तियम संगीत पर झूमते गाते श्रद्धालु और मन में श्रद्धा भाव को बढ़ाती देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां। माता के दर्शन और आर्शीवाद को ललायित सैकड़ों भक्तजन। भक्तिमय उत्साह व उमंग के साथ श्री शक्ति भजन मण्डल द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में देवी शशिबाला जी की शोभायात्रा का शुभारम्भ डॉ. अलौकिक उपाध्याय ने भक्तजनों संग देवी मां की आरती कर किया।

21 आकर्षक झांकियां निकलीं
संगीता सिनेमा चौराहे से प्रारम्भ शोभायात्रा में बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों संग सर्वप्रथम विध्नविनाशक श्रीगणपति की झांकी थी। रामलला, राम दरबार, कालिया नाग का मंथन करते श्रीकृष्ण, राधा-कृष्ण, शिव पार्वती, लक्ष्मी-नारायण, बजरंग बली सहित देवी देवताओं की 21 आकर्षक झांकियों के संग शोभायात्रा का जगह-जगह आरती कर, देवी मां की प्रतिमा को चुनरी पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। अंत में देवी शशि बाला की झांकी थीं। भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया। भोगीपुरा, रुई की मंडी, शाहगंज चौराहा, नौबस्ता चौराहा, लोहामंडी बाजार, राजामंडी बाजार, एमजी रोड, नालबंद चौराहा, पंचकुईयां चौराहा से होते हुए चिल्लीपाड़ा शाहगंज पहुंची, जहां शोभायात्रा का समापन हुआ। इसके उपरान्त श्रद्दालुओं द्वारा भक्तिभाव से मंदिर में ज्योति प्रचंड (जगराता) व भगवती का गुणगान (कीर्तन) किया गया। प्रातः काल मंदिर में हवन, कन्या पूजन के उपरान्त भण्डारे का आयोजन किया गया।

Related Articles

आगरा

Agra News: Bhagwat Katha is going on in the ancient Hanuman temple of Langde ki Chowki in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के लंगड़े की चौकी प्राचीन हनुमान मंदिर में चल रही कथा....

आगरा

Agra News: Annual fair of Maa Chamunda Devi (Raja Ki Mandi Railway Station) on 12th April, Mangal Kalash Yatra on 9th…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के राजा की मंडी स्टेशन स्थित मां चामुण्डा देवी का वार्षिक...

आगरा

Agra News: Sri Ram’s praise song echoed in Agra’s Sri Jagannath temple…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के श्री जगन्नाथ मंदिर में गूंजा श्रीराम स्तुति गान. भगवान का...

आगरा

Hindi is the only language that can strongly compete with the spread and dominance of English: Abhay kumar Dubey

आगरालीक्स…हिंदी ही एक मात्र ऐसी भाषा है जो अंग्रेजी के प्रसार और...

error: Content is protected !!