Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Agra news: Gold and silver prices continued to fall on Bhadli Navami, the bullion market was blown away
आगरालीक्स…साल के आखिरी सहालग बढ़ली नवमी पर गिरे सोने-चांदी के रेट। चांदी 57 हजार से नीचे। तीन शुभ योग से सर्राफा बाजार में रौनक।
आखिरी सहालग पर खरीदारी के तीन शुभ योग
इस साल के सहालग का आज आखिरी दिन है। बढ़ली नवमी पर तीन शुभ योग भी बन रहे हैं। इसके बाद चार नवंबर तक मांगलिक कार्य रुक जाएंगे। सर्राफा बाजार में रौनक बिखरी हुई है। बाजार में कल से खऱीदारी बढ़ी है।
वायदा बाजार के यह रहे भाव
वायदा बाजार में शुक्रवार को दोपहर सोना 50,625 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर चल रहा था, जो इस सप्ताह 52 हजार रुपये तक पहुंच गया था। चांदी के भावों में तेज गिरावट दर्ज की गई है। चांदी दोपहर को 56,665 रुपये प्रतिकिलो के भाव पर पहुंच गई थी।
ज्वैलरी के 8 जुलाई के रेट
फाइन गोल्ड 999 5088 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 4966 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4528 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4121 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3282 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और ती प्रतिशत जीएसटी चार्ज अतिरिक्त देना होगा।