आगरालीक्स… सहालग के सीजन को लेकर सर्राफा बाजार में अभी रौनक है। सोने की कीमतों में नरमी का रुख । चांदी की कीमतों में तेजी। जानिये आज के रेट।
सर्राफा बाजार में सोना नरम, चांदी रही गरम
दीपावली के त्योहार के बाद सर्राफा कारोबारी सहालग के लिए जुट गए हैं। सप्ताह के आज आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतों में कमी का रुख रहा। सर्राफा बाजार में 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 50,654 रुपये का बिक रहा है। सोने की कीमत में आज 125 रुपये की कमी आई है, जबकि 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 57,800 रुपये की बिक रही है। इसमें 160 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
वायदा बाजार में भी नरमी, चांदी महंगी
वायदा बाजार में सोने की कीमतों में नरमी बनी हुई है। दोपहत तक दस ग्राम सोने का भाव 50,516 रुपये चल रहा था, जबकि चांदी 57,630 रुपये के भाव पर बनी हुई थी। वायदा बाजार के भाव आज कीमत पर तय हो जाने के बाद बाद में दिए जाते है, जबकि हाजिर का रेट इससे ज्यादा रहता है।
ज्वैलरी के 28 अक्टूबर के रेट
फाइन गोल्ड 999 5065 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 4944 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4508 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4103 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3267 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज इसके अतिरिक्त रहेगा।