Agra news: Good Friday: Crucifixion, special prayer meetings, fasting and charity on the suffering of Lord Jesus in Agra
आगरालीक्स… आगरा में गुड फ्राइडे पर क्रिश्चियन समाज के लोगों ने रखा उपवास, प्रभु यीशु के दुखभोग पर क्रूस यात्रा के साथ विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन होगा।
क्रिश्चियन समाज के लोगों ने रखा उपवास

क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष डेनिस सिलवेरा ने बताया कि आज गुड फ्राइडे पर समाज के लोगों द्वारा उपवास रखकर दान-पुण्य किया जा रहा है।
इन गिरजाघरों पर आयोजित होंगी प्रार्थनाएं
प्रभु यीशु के दुख भोग पर आज सेंट पीटर्स कैथेड्रल चर्च वज़ीरपुरा रोड, सेंट मैरी चर्च प्रतापपुरा, सेंट पैट्रिक चर्च आगरा कैंट, सेंट पॉल चर्च सिविल लाइंस, सेंट जॉन्स चर्च हॉस्पिटल रोड, सेंट जॉर्ज कैथेड्रल चर्च सदर बाजार, सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च कलेक्ट्रेट, हैवलॉक मेथोडिस्ट चर्च में अलग-अलग समय पर प्रार्थना सभा की जाएंगी।
क्रूस यात्रा निकाली जाएगी, विशेष प्रार्थना सभा
सेंट पीटर्स कैथेड्रल चर्च वज़ीरपुरा रोड एवं सेंट मैरी चर्च प्रतापपुरा पर तीन बजे से क्रूस यात्रा चर्च के अंदर निकाली जाएगी और विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। शाम तक यह कार्यक्रम होंगे।