Agra News : Good Friday in Church of Agra in Photos #agra
आगरालीक्स …आगरा में गुड फ्राइडे पर सभी गिरजाघरों में प्रभु ईसा मसीह की सलीब पर कष्टदायी मृत्यु की यादगारी शोक व धार्मिक वातावरण में मनाई गई। फोटो में देखें जहां के वास्ते ईसा कुर्बान हो गए.
निष्कलंक माता गिरजाघर, वजीरपुरा में आर्चबिशप डॉ. राफी मंजलि ने फादर इग्नेशियुस मिराण्डा, फादर लुईस, फादर सेबास्टियन मौजूद रहे।
सेंट पैट्रिक्स चर्च, छावनी में फादर ग्रेगरी, फादर भास्कर आदि मौजूद रहे।
गिरजाघरों से निकाली गई क्रूस यात्रा
फादर मून लाजरस व क्रिश्चियन समाज सेवा सोसायटी के अध्यक्ष डेनिस सिल्वेरा ने बताया कि इईस्टर सनडे की पूर्व संध्या पर शनिवार रात 11 बजे से सभी गिरजाघरों में धार्मिक कार्यक्रम होंगे, ईस्टर सनडे पर रविवार को सुबह और शाम को प्रभु यीशु के मृत्यु के तीसरे दिन जी उठने पर कार्यक्रम होंगे।