Rashifal 17 December 2024: People with these zodiac signs will
Agra News: Grand opening of many new stores has taken place in Agra from Navratri to Dussehra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नवरात्र से दशहरा तक कई नए स्टोर्स की हुई है ग्रांड ओपनिंग. सबसे ज्यादा इन दो सेक्टर्स में लोगों ने शुरू किया बिजनेस…
आगरा में यह साल कई लोगों के लिए बहुत खास बनकर आया है. लोगों ने अपने बिजनेस को या तो व्यापक स्तर पर पहुंचाना शुरू किया है या फिर बिजनेस करने की ओर अपना पहला कदम रखा है. साल के सबसे बड़े फेस्टिव सीजन में खुद को साबित करने के लिए आगरा के कई लोगों ने शारदीय नवरात्र से लेकर आज दशहरा तक अपने बिजनेस का आगाज किया है. महिलाओं में जहां खासतौर पर एग्जीबिशन लगाने और देश के बेहतरीन उत्पादों को अपनी एग्जीबिशन में शामिल करने का जोश दिखाई दिया तो वहीं युवकों ने आटो मोबाइल सेक्टर्स से लेकर गारमेंट्स में अपने स्टोर्स का उद्घाटन किया है.
आगरा के दो मशहूर मिठाई विक्रेता भगत हलवाई और ब्रज रसायनम ने भी अपने बिजनेस को व्यापक रूप देते हुए अपनी अपनी नई ब्रांचेस खोली हैं. आज दशहरा को भगत हलवाई की जहां आवास विकास, करकुंज में नया स्टोर की भव्य ओपनिंग की गई है तो वहीं ब्रज रसायनम ने आगरा में अपनी तीन ब्रांचों की सफलता को और व्यापक करते हुए फिरोजाबाद में भी अपने नये स्टोर की आज ग्रांड ओपनिंग की है.
लोगों ने शुरू किए अपने काम
आगरा में कई युवकों ने अपने नये—नये काम की शुरुआत की है. किसी ने अपना रेस्टोरेंट खोला है तो किसी ने अपनी दुकान. बहुत से लोगों ने देश के टॉप ब्रांड्स की फ्रेंचाइजी आगरा में ओपन की है.