Agra News: Grand opening of Taj Mahotsav 2023 in Agra. Singer Amit Mishra’s voice will echo tonight…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ताज महोत्सव का भव्य शुभारंभ. आज रात सिंगर अमित मिश्रा की गूंजेगी आवाज. जानिए किस दिन कौन सा कलाकार आ रहा…
आगरा में ताज महोत्सव का भव्य शुभारंभ हो गया है. 10 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव का आयोजन का शुभारंभ मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया. इस दौरान उनके साथ मंडलायुक्त अमित गुप्ता एवं डीएम नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए मानिकन्डन ने भी दीप प्रज्वलित किया. इसके बाद हारमोनी द्वारा थीम गीत का आयोजन यिका गया. ब्रज की होली, चरकुला एवं मयूर नृत्य का भी आयोजन हुआ. शिल्पग्राम में सजे मुक्ताकाशीय मंच पर इन प्रस्तुतियों को देखने के लिए लोगों की काफी अच्छी संख्या यहां देखने को मिली. आज रात 8 बजे बॉलीवुड के सिंगर अमित मिश्रा द्वारा बालीवुड नाइट होगी जिसमें वह अपने गीतों के जरिए अपनी आवाज का जादू आगराइट्स पर चलाएंगे. ताज महोत्सव के प्रोग्राम शिल्पग्राम के अलावा सदर स्थित मुक्ताकाशीय मंच, सूरसदन प्रेक्षागृह और जोनल पार्क व आई लव आगरा प्वाइंट पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
50 रुपये एंट्री टिकट
ताजमहोत्सव में प्रवेश के लिए 50 रुपये एंट्री टिकट रखी गई है, स्कूल अपने छात्रों को लेकर जाते हैं तो 100 छात्रों के लिए 500 रुपये चार्ज रखा गया है। एंट्री टिकट से ही ताजमहोत्सव में प्रवेश मिलेगा। रेलवे की झांकी के साथ ही आईएमए द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।
जानिए किस दिन किसका प्रोग्राम
20 फरवरी को सिंगर अमित मिश्रा
21 फरवरी को इंडियन ओसियन बैंड
22 फरवरी को सचेत टंडन और परंपरा
23 फरवरी को वारसी ब्रदर्स की कव्वाली
24 फरवरी को साधो बैंड
25 फरवरी को पवनदीप—अरुणिता की जोड़ी
26 फरवरी को वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम द्वारा कल्चरल फैशन शो
27 फरवरी को मैथिली ठाकुर
28 फरवरी को खेते खान
01 मार्च को हर्षदीप कौर