Agra News: Workshop organized at Mental Health Institute and Hospital
Agra News: GRP caught Shaasi gang leader, stole cash and jewelery from passenger’s bag…#agranews
आगरालीक्स..आगरा में ट्रेन के अंदर यात्री के बैग से किए थे लाखों की ज्वैलरी व कैश चोरी. जीआरपी ने पकड़ा गैंग का सरगना. 16 लाख से अधिक का कैश बरामद
14 फरवरी को मुंबई निवासी मौ0 रहीश खान द्वारा थाना जीआरपी आगरा कैटं पर लिखित सूचना दी गयी कि ट्रेन न0 12137 पंजाब मेल से उनके ट्राली बैग में रखे सोने के जेवरात को किसी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी आगरा कैटं नेतृत्व में सर्विलांस सहित 04 टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। गठित टीमों द्वारा कठिन परिश्रम कर मुखबिर की सूचना पर आज मथुरा रेलवे स्टेशन से शातिर अपराधी शासी गैगं सरगना बलवान उर्फ रिषी पुत्र वलवीर को सोने के जेवरात व नगदी सहित गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1.बलवान उर्फ रिषी पुत्र वलवीर निवासी ग्राम मोकरा थाना महम जिला रोहतक हरियाणा उम्र 46 बर्ष हाल पता कलानौर त्रिवेणी स्कूल के पीछे शासी मौहल्ला थाना कलानौर जिला रोहतक हरियाणा
प्रकाश में आये अभियुक्तगण का नाम पता
(1) मीनू पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम भाटोल थाना हांसी जिला हिसार हरियाणा
(2) बच्ची पुत्र दीप चन्द उर्फ दीपा निवासी ऊगालन थाना बास जिला हिसार हरियाणा
(3)मोनू पुत्र कृष्णा निवासी घरावल थाना गोहाना जिला हिसार हरियाणा
(4) प्रवीन कुमार पुत्र रमेश निवासी ग्राम बम्बा थाना महम जिला रोहतक हरियाणा
बरामदगी का विवरण
1- सोने के आभूषण वजन करीब 280 ग्राम
2- 10150/- रूपया नगद
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक 20.02.2023, सर्कुलेटिंग एरिया रेलवे स्टेशन मथुरा जं0
पूछताछ विवरण-
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि साहब हम लोगो का एक संगठित गिरोह है जिसमे मै अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रेनों के एसी कोचों में टिकट लेकर अलग-अलग राज्यो की यात्रा करते हुये चोरी की घटनाये करते है । यात्रा के दौरान हम लोग ऐसे यात्रियो को चिन्हत करते है जो शादी समाराह में शामिल होने/ जेबरात लेकर यात्रा कर रहे होते है । हम लोग ऐसे यात्रियों के पास बैठकर उनसे मेलजोल बढा लेते है और स्टेशन आने से पहले जब वह यात्री गेट के पास अपना सामान रख लेते हैं तो मै उन्हें अपने को बीएसएफ का जबान बताकर बातचीत उलझा लेता हूँ। इसी दोरान मेरे अन्य साथी भी उस यात्री को घेरकर खड़े हो जाते है और जैसे ही उस यात्री का ध्यान उसके सामान से हट जाता है तो उसी दौरान हमारा साथी मीनू जो कि बैगो का चेन/ताला ताड़ने में माहिर है, उनके बैगों की चैन को पिन की मदद से खोलकर/तोड़कर चैक करता हैं और यदि कोई कीमती सामान/सोने चादी के आभूषण,नगदी आदि सामान मिलता है तो चोरी कर लेते हैं । और चैन को बन्द कर देते हैं । तथा चोरी किये गये कीमती सामान को बराबर आपस में बांट लेते है ।