आगरालीक्स…. आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों को मिलेंगे गेस्ट टीचर, छात्रों को पढ़ाई में नहीं आएगी समस्या।
रविवार को विवि के खंदारी परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में परीक्षा आयोजित की गयी। इसमें 175 अभ्यर्थी शामिल हुए। गेस्ट टीचर नियुक्त करने के लिए विवि परीक्षा के बाद आगे की प्रक्रिया आयोजित करेगा।
बता दें कि विवि के आवासीय संस्थान और विभागों में अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया जाना है। लगभग 33 विषयों के सापेक्ष 375 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा खंदारी परिसर स्थित आईईटी में करायी गयी। एक घंटे की परीक्षा 40 अंकों की हुई। परीक्षा में 175 अभ्यर्थी शामिल हुए। अभ्यर्थियों की संख्या के बाद कई विषयों में राह आसान हो गयी है। जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर के अनुसार गेस्ट टीचर के लिए लिखित परीक्षा के अंक, अकादमिक स्कोर एवं एपीआई के अंकों को जोड़कर एक वरीयता सूची बनाई जाएगी। इसके आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अतिथि व्याख्याताओं को आमंत्रित किए जाने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन पहली बार राज भवन एवं शासन के निर्देशों के अनुपालन में किया गया। साक्षात्कार की तिथि जल्द घोषित कर दी जाएगी।