DBRAU, Agra : Enrolment Number Mandatory for Exam form filling#Agra
Agra News: Gurudwaras of Agra illuminated with lights on the occasion of Prakash Parv, holiday in schools…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कल भी स्कूलों की छुट्टी. रोशनी से जगमगाए गुरुद्वारे. गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर आगरा के गुरुद्वारों में होंगे विशेष आयोजन
रविवार के बाद सोमवार को भी स्कूलों में छुट्टी है. गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर यह अवकाश है. सिक्खों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी जिनका कि प्रकाश पर्व 27 नवम्बर को देश विदेश मे हर्षोल्लास से मनाया जायेगा. इसी कड़ी में मुख्य आयोजन सिक्ख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान मे सुबह 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. दीवान में भाई सुरेंद्र सिंह सहज लुधियाना वाले, भाई जसपाल सिंह अखंड कीर्तनी जत्था, ज्ञानी ओंकार सिंह, हेड प्रचारक,भाई बृजेंद्र सिंह, भाई हरपाल सिंह मेहर, स्त्री सिंह सभा गुरुद्वारा माईथान अपने कीर्तन और कथा से संगत को निहाल करेंगे.
शाम का दीवान गुरुद्वारा कालगीधर सदर बाजार पर शाम 7 बजे रात 10 बजे तक कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा। गुरुद्वारा माईथान पर पार्किंग बी पी ऑयल मिल,एवम सदर गुरूद्वारे के पार्किंग माना मंडपम पर होगी। सदर गुरूद्वारे के महासचिव बंटी ओबराय ने बताया की समस्त आगरा के गुरूद्वारे की प्रभात फेरी 26 नवंबर को सुबह 4.30 बजे से सदर गुरूद्वारे से शुरू होगी और आस पास के क्षेत्रों मे भ्रमण करेगी।