Agra News: Action on medical store for selling used injections
Agra News: Hariyali Teej Festival celebrated with enthusiasm at Dr. MPS World School…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया हरियाली तीज महोत्सव…
सिकंदरा आगरा स्थित डा. एम.पी.एस. वर्ल्ड स्कूल में हरियाली तीज के मौके पर तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। हर वर्ष यह महोत्सव सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है।
अध्यापक-अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों के अभिभावकों ने तीज पार्टी में हिस्सा लिया। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे-मेंहदी, डांस, सिंगिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। किंडर गार्टन के बच्चों के अभिभावकों में तीज क्वीन कांटेस्ट का खिताब पिंकी राठौर ने जीता।

पंक्चुआलिटी प्रतियोगिता में मिस कंचन राजपाल प्रथम, मिस नेहा चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वलून गेम में नैना पचौरी प्रथम व कुलवंत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तंबोला में नेहा चौहान ने बाजी मारी। इस अवसर पर श्वेता वरियानी, कंचन राजपाल, प्रियंका त्रिपाठी, अंजली सिंह, मोना, प्रेमलता ने महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किये।
डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के चैयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी अभिभावकों एवं विजेताओं को उनके स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाऐं दीं।
स्कूल के प्रधानाचार्य डा. सी बी जदली ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अभिभावकों को जुड़ने का मौका प्रदान करते है। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन आयोजित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या रितु सिंह, कार्यक्रम की संयोजक दीपा शर्मा, किंजल जैन, रिचा जसूजा, चरनजीत कौर,रिंपी कक्कड़ सहित समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।