Agra News: Health department alerts on increasing cases of corona in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कोरोना के केस बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में संक्रमण अधिक. जानिए आज कहां—कहां मिले कोरोना पॉजिटिव
सतर्कता बरतने को कहा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जनपद आगरा में कोरोना दस्तक दे चुका है धीरे धीरे नये मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जो कि एक चिन्ता का विषय है जिसके लिए हरेक व्यक्ति को सोचना पड़ेगा और कोविड के बढ़ते कदमों को रोकना होगा जिसके लिए हमें हर समय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सतर्क रहना होगा हर व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए उससे एक निश्चित दूरी बनाकर चलना होगा और अपने हाथों को बार बार साबुन से धोएं, खाने में कोई भी ऐसी चीज नहीं खानी है जो हमारे गले को खराब करे।
पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में संक्रमण अधिक
रोजाना की रिपोर्ट पर यदि हम ध्यान दें तो हम पाएंगे कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में कोरोना संक्रमण अधिक मिल रहा है अतः इस ओर सभी को गम्भीरता से विचार करना होगा कि आखिर ऐसा क्यों है ? जिसके लिए पारिवारिक व्यक्ति एवं स्वयं महिलाओं को ये जिम्मेदारी समझें 100 प्रतिशत महिलाएं कोविड टीकाकरण करायें और अपने आप, परिवार और समाज को सुरक्षित बनाने में एक आगे बढ़ायें।

जनपद आगरा में आज लगभग 2500 सैम्पल लिए गये जिनमें से कोरोना के 8 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन 8 कोरोना के नये मरीजों में 2 मरीज ग्रामीण और 6 मरीज शहरी क्षेत्रों से हैं। ये इलाके हैं लोहामण्डी, लायर्स कॉलोनी, शाहगंज, सिकन्दरा, शास्त्री पुरम्हैं । कोरोना के इन पॉजिटिव मरीजों में 5 महिलायें और 3 पुरुष हैं जिनमें से 18 से 45 आयु के 3, एवं 45 से 60 वर्ष के 4 मरीज और 60 वर्ष से अधिक उम्र का 1 मरीज मिला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद आगरा वासियों से अपील करते हुए कहते हैं आप अपने बच्चों , महिलाओं एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और लापरवाही न बरतें जरा भी बीमार होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर सभी का कोविड टीकाकरण करायें एवं समस्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग जनता की सेवा में 24 घन्टे आपको स्वस्थ रखने के लिए कार्य कर रही है।