Agra News: Ganpati Visarjan held with pomp in Mahi International
Agra News: Health department caught nurse performing abortion in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में गर्भपात कराने वाली नर्स को पकड़ा. स्वास्थ्य विभाग ने पहले की रैकी और फिर मौका मिलते ही किया अरेस्ट…
आगरा के स्वास्थ्य विभाग ने गर्भपात कराने वाली एक नर्स को अरेस्ट किया है. टीम ने आशा के जरिए पहले रैकी की और फिर मौका मिलते ही आरोपी नर्स को अरेस्ट किया है. इसने खुद को एक प्राइवेट अस्पताल की नर्स बताया है. आरोपी के खिलाफ थाना ताजगंज में तहरीर दी गई है.
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि थाना ताजगंज के कुआंखेड़ा में एक महिला जो कि खुद को प्राइवेट अस्पताल की नर्स कहती है वह गर्भपात कराती है. यह काम वह काफी समय से कर रही है. इस पर एसीएमओ और नोडल अधिकारी जितेंद्र लवानिया ने एक आशा को रैकी करने के लिए भेजा. आशा ने पता किया यहां एक महिला है और वह गर्भपात के लिए आई है. इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौका मिलते ही छापा मारा और आरेापी महिला स्नेहलता को अरेस्ट किया है. एसीएमओ ने थाना ताजगंज में तहरीर दी है.