आगरालीक्स..आगरा आ रही कोटा—पटना के तीन डिब्बों में सवार थे 90 श्रद्धालु. अचानक हुआ ऐसा कि 15 को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती, दो की मौत
आगरा आई कोटा पटना एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों के एक दल में कई लोगों की तबियत बिगड़ गई. इनको लगातार उल्टी और दस्त होने लगे. कंट्रोल रूम पर ट्रेन में बड़ी संख्या में जहरखुरानी की सूचना फैल गई. ऐसे में आगरा में इन लोगों को अटंड किय गया. यहां पर दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि छह की हालत गंभीर है. इन सभी को रेलवे अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है.
रायपुर के रहने वाला श्रद्धालुओं का एक दल 14 अगस्त की रात को वाराणसी के लिए निकला था. सभी लोग 15 अगस्त को यहां पहंचे और काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद सभी लोग 19 अगस्त को शाम को कोटा पटना एक्सप्रेस से मथुरा के लिए रवाना हुए. इन सभी श्रद्धालुओं की संख्या 90 थी और यह ट्रेन के तीन कोच एस—1, एस—2 और एस—3 में सवार थे. रात करीब नौ बजे से उनके ग्रुप के कुछ सदस्यों की तबियत बिगड़ना शुरू हो गई. अचानक से कई लोगों को उल्टी और दस्त होने लगे. कुछ ही घंटों में इनकी संख्या बढ़ने लगी.
अपने पास रखी दवाइयां खाकर भी जब इनको राहत नहीं मिली तो मदद के लिए रेलवे के नंबर पर कॉल किया. आगरा कैंट पर ट्रेन पहुंचने पर इन्हें मदद दी गई. रेलवे हॉस्प्टिल की टीम ने सभी को अटेंड किया लेकिन तब तक एक महिला यात्री की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा गंभीर था. जब तक उसको अस्पताल लेकर जाते तब तक उसकी भी मौत हो गई. इसके अलावा 12 यात्री ऐसे थे जिनकी तबियत खराब थी. एक महिला को गंभीर हालत होने पर एसएन रेफर किया गया जबकि बाकी के पांच यात्री जिनमें चार महिला और एक पुरुष है, उनका इलाज रेलवे अस्पताल में चल रहा है.
इस संबंध रेलवे के अधिकारियों व चिकित्सकों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला डिहाइड्रेशन का लग रहा है. जहरखुराी का मामला नहीं है.