Video News: Agra’s ancient Kailash fair begins. No entry for all vehicles from Gurudwara Guru Ka Taal…#agranews
आगरालीक्स…आगरा का प्राचीन कैलाश मेला शुरू. गुरुद्वारा गुरु का ताल से सभी वाहनों की नो एंट्री (Video). सैकड़ों वाहन चालक परेशान…जानें पूरा रूट डायवर्जन
आगरा का प्राचीनतम और ऐतिहासिक श्री कैलाश महादेव मेला आज शाम से शुरू हो गया है और इसी के साथ रूट डायवर्जन भी लागू कर दिया गया है. रूट डायवर्जन होने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आगरा की यातायात पुलिस ने तीन दिन पहले ही इसको लेकर रूट डायवर्जन जारी कर दिया था लेकिन जिन लोगों को नहीं पता था वह अब परेशान हो रहे हैं. हाइवे पर गुरुद्वारा गुरु का ताल पर बैरीकेडिंग लगा दी गई है और यहां से हर प्रकार के वाहन की नो एंट्री है. किसी को भी आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. कुछ वाहन चालक थोड़ी दूर जाने की मिन्नतें करते हुए पुलिसकर्मियों से दिखाई दिए लेकिन पुलिस ने इन्हें नहीं जाने दिया. हारकर ऐसे वाहन चालकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है.


