आगरालीक्स….आगरा में लगा हृदय रोग शिविर. 270 मरीजों को दिया गया परामर्श.
आगरा के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु यादव ने अपने पिता स्वर्गीय डॉ. विनय कुमार यादव की स्मृति में हृदय रोगियों के लिए शिविर लगाया। शनिवार और रविवार को दो दिन लगे शिविर में 270 मरीजों को परामर्श दिया गया। मरीजों की ईसीजी, ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाईल, एच.बी.ए.वनसी, थाईराईड प्रोफाईल, एन.टी.प्रो.बी.एन.पी, की जांच की गई और डायटिशियन परामर्श निःशुल्क किया गया एवं अन्य जांचों पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी गई।