Agra News: Helicopter reached Bateshwar, Agra. Now you can take aerial tour of Mathura, Govardhan, Vrindavan along with Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के बटेश्वर पहुंचे हेलीकॉप्टर. यूपी में पहली बार हेलीपोर्ट सेवा हो रही शुरू. अब आगरा सहित मथुरा, गोवर्धन, वृंदावन की कर सकेंगे हवाई सैर…देखें वीडियो
आगरा वासी अब हेलीकॉप्टर के जरिए मथुरा, गोवर्धन, वृंदावन के साथ आगरा के ऐतिहासिक स्थलों की हवाई सैर कर सकेंगे. यूपी में पहली बार हेलीपोर्ट सेवा शुरू हो जा रही है और वो भी आगरा के बटेश्वर से. 25 दिसंबर यह सेवा ब्रज क्षेत्र में शुरू हो जाएगी. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगरा व बृज क्षेत्र में यह सेवा शुरू हो रही है. हेलीकॉप्टर में प्रथम बार राधा कृष्ण के स्वरूप उड़ान भरेंगे. इसके लिए आज बटेश्वर में हेलीकॉप्टर भी पहुंच गए हैं.
25 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ बटेश्वर आ रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां की जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ बटेश्वर में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती कार्यक्रम में पहुंचेगे. सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर अटल जी की विशाल प्रतिमा का अनावरण करेंगे और इस दौरान हैलीकॉप्टर के साथ 100 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास होगा.