Agra News: Divisional Commissioner Ritu Maheshwari inspected Shaheed Memorial Park
Agra News : Hindu Mahasabha workers protest against release of movie Pathan in Agra, Full detail #agra
आगरालीक्स ….आगरा में पठान मूवी का विरोध, टॉकीज पर लगे पठान मूवी के पोस्टर फाड़े, स्याही फेंके। आगरा के पांच टॉकीज और तीन मल्टीप्लेक्स में कल रिलीज हो रही पठान मूवी।
आगरा में मंगलवार को हिंदू महासभा के कार्यकर्ता मेहर टॉकीज, रकाबगंज पहुंचे। पठान मूवी के विरोध में नारेबाजी करते हुए पोस्टर पर स्याही फेंक दी, टॉकीज पर लगे पठान मूवी का पोस्टर फाड दिया। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस पहुंच गई, कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया। शहर में कई जगह पठान मूवी के विरोध में पोस्टर भी लगाए गए हैं।
पांच सिनेमाघरों, तीन मल्टीप्लेक्स में होगी प्रदर्शित
आगरा में मूवी पठान कल 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म आगरा के पांच सिनेमाघरों श्री टाकीज, मेहर टाकीज, संजय टाकीज, पन्ना और चित्रा टाकीज और तीन मल्टीप्लेक्स में सर्व, गोल्ड और विमल में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सिनेमाघर संचालक सुरक्षा के लिए पुलिस अफसरों से मिले
आगरा के सभी सिनेमाघरों के संचालकों ने पुलिस कमिश्नर, संबंधित थाना प्रभारियों को पत्र लिखकर फिल्म के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा प्रबंध किए जाने की मांग की है। इस पर पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
पूरा हॉल बुक कराया
फिल्म पठान का देशभर में इतना क्रेज चल रहा है कि मुंबई में एक व्यक्ति ने एक सिनेमाहाल के पहले शो के लिए पूरा हॉल बुक करा लिया है। साथ ही कई शहरों में कोरोना काल से बंद पड़े सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज कर सिनेमा उद्योग में जान फूंकने की कोशिश की जा रही है।