Agra News: Electromagnetic chair will treat urine related problems in
Agra News: Historic Mukut Mahotsav procession on 18th September in Agra. Ramleela will begin…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 18 सितंबर को ऐतिहासिक मुकुट महोत्सव शोभायात्रा, श्रीरामलीला का होगा आगाज…
आगरा में श्री मुकुट महोत्सव शोभायात्रा 18 सितंबर बुधवार को निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा दोपहर दो बजे से टीला कालीबाड़ी चित्रा सिनेमा के पास से निकाली जाएगी. हर बार की तरह इस बार भी शोभायात्रा में कई झांकियां निकलेंगी. श्री मुकुट महोत्सव प्रबंध समिति द्वारा श्री रामलीला महोत्सव के प्रथम चरण में भगवान श्री मनकामेश्वर महादेव जी की यह मुकुट शोभायात्रा होगी.
शोभायात्रा चित्रा टाकीज, काली बाड़ी रोड, व्यास मार्केट, राजेंद्र मार्केट, गुड़ की मंडी, फुलट्टी बाजार, सेब का बाजार, किनारी बाजार, कसेरठ बाजार, रावतपाड़ा होती हुई श्री मनकामेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर समाप्त होगी. शोभायात्रा में कई बैंड भी शामिल होंगे.