आगरालीक्स…आगरा में वात्सल्य सेवा समिति अवधपुरी द्वारा होली मिलन समोराह मनाया गया…नमोकार मंत्र का किया पाठ
गुरूवार को पुष्पांजलि नगर फेज 3 अवधपुरी कॉलोनी शांहगज में वात्सल्य सेवा समिति अवधपुरी के सभी सदस्यों द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ वात्सल्य सेवा समिति के सभी सदस्यों ने नमोकार मंत्र का पाठ के साथ किया. वात्सल्य सेवा समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही होली के गीतों पर सभी ने जमकर नृत्य किया और होली की थीम पर गेम भी खिलाया गया. इस अवसर पर रश्मि जैन जैन,रेखा जैन,कविता जैन,पुष्पा जैन,आशा जैन,सुनीता जैन,निशा जैन,रेशू जैन,प्रिया जैन,रिंकी जैन,उपासने जैन,रागिनी जैन,मधु जैन,आदि मौजूद रही.