आगरालीक्स…आगरा में होम्योपैथी विशेषज्ञों ने की सरकार से अपील—होम्योपैथी गरीबों की पैथी, इसे कर मुक्त किया जाए…डॉ. सेमुअल फेड्रिक हेनीमैन की 270वीं जयंती मनाई
आगरा में सोमवार को डॉ. सेमुअल फेड्रिक हेनीमैन की 270वीं जयंती सिकंदरा बोदला रोड स्थित एक होटल में मनाई गई. इसमें एक गोष्ठी हुई. सर्वप्रथम डॉ. हेनीमैन की प्रतिमा पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. कमला किशोर गर्ग द्वारा माल्यार्पण किया गया. इसके बाद सभी सम्मानित सदस्यों ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.संस्था के अध्यक्ष ने हेनीमैन की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उनके बताए गए कार्यों पर चलने के लिए प्रेरित किया. डॉ. हर्षित र्ग ने होम्योपैथी की नई गतिविधियों से व आयुष द्वारा जानकारी प्रदान की गई. डॉ. नमन गर्ग व डॉ. विनय जैन ने भी नई दवाओं के विषय में जानकारी दी. डॉ. आशीष ब्रह्मभट्ट ने होम्योपैथी को गरीबों की पैथी बताते हुए भारत सरकार से अपील है कि इसे कर मुक्त किया जाए.
इस गोष्ठी में संस्था की नयी कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से कियागया. नये अध्यक्ष विवेक जैन, उपाध्यक्ष डॉ. भारत भूषण, सचिव पंकज किशोर, उपसचिव भीकम सिंह, कोषाध्यक्ष हरिओम शर्मा, गोपाल राठौर, गौतम वर्मा, संजय जैन, एकल गौतम आदि उपस्थित रहे.