Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News: Hotels and restaurants change their menu as soon as summer starts in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के होटलों और रेस्टोरेंट्स ने बदला अपना मेन्यू. अब डिमांड में सबसे ज्यादा खाने—पीने में ये पसंद कर रहे आगराइट्स
मौसम बदलने के साथ ही आगरा के होटल्स और रेस्टारेंट्स ने अपना मेन्यू भी बदल दिया है. गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही अब रेस्टोरेंट्स और होटल्स में आयली और जंक फूड से ज्यादा आगराइट्स सादा और तरल पेय पदार्थ की डिमांड सबसे ज्यादा कर रहे हैं. अधिकतर ठंडा पानी, नींबू पानी, नींबू की शिकंजी, शर्बत, कैरी का पना, फलों का रस, छाछ, लस्सी आदि की मांग कर रहे हैं. ब्रेकफास्ट में बेढई, कचौड़ी से ज्यादा अब इडली और डोसा को पसंद किया जा रहा है तो वहीं लंच के समय मौसमी सब्जियां ज्यादा पसंद की जा रही हें. छोटे बच्चों की फेवरेट आइसक्रीम ही है. चाय और कॉफी की जगह अब कोल्डड्रिंक का दौर शुरू हो गया है. शहर के चौराहों पर आइसक्रीम और शीतल पेय की दुकानें भी सज गई हैं और इन दुकानों पर सुबह से शाम तक भीड़ बढ़ने लगी है.

आइसक्रीम और शेक सबके फेवरेट
आगरा के होटल्स और रेस्टारेंट्स में सबसे ज्यादा पसंद करने वाले खाद्य पदार्थ आइसक्रीम और शेक हैं. न केवल बच्चे और युवा बल्कि उम्रदराज लोग भी गर्मी में आइसक्रीम और शेक ही पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा शहर के हर चौराहों और गलियों में आइसक्रीम और कुल्फी की स्टॉल्स लग गई हैं. शहर के आइसक्रीम पार्लर में फिर से रौनक छाने लगी है. स्ट्राबेरी, लीची, चाकलेट, बादाल फ्लेवर को काफी पसंद किया जा रहा है. शाम के समय आइसक्रीम खाने वालों की संख्या बढ़ जाती है.