Agra News : Huge crowd in temples of Agra & Shri Banke Bihari Temple Mathura
आगरालीक्स …..नए साल पर मंदिरों में उमड़ी भीड़ श्री बांके बिहारी मंदिर वृन्दावन में पैर रखने की जगह नहीं। धूप निकलने से मौसम हुआ अच्छा, मंदिर में दर्शन के बाद फैमिली संग आउटिंग का प्लान।

आगरा में नए साल पर रविवार को मंदिरों में जबरदस्त भीड़ रही, सुबह से ही मंदिरों में लाइन लग गई। आगरा में श्री मनकामेश्वर मंदिर, श्री कैलाश मंदिर, बल्केश्वर मंदिर में सुबह से ही दर्शन करने के लिए लोग पहुंचने लगे। सुबह 10 बजे के बाद धूप निकलने से मंदिरों में भीड़ और बढ़ गई है।
श्री बांके बिहारी मंदिर वृन्दावन में जबरदस्त भीड़
नए साल पर श्री बांके बिहारी मंदिर वृन्दावन में दर्शन करने के लिए लाखों लोग पहुंच गए हैं, यहां मंदिर जाने के रास्ते पर पैर रखने की जगह नहीं है। मंदिर में भीड़ बढ़ती जा रही है, पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे हैं। भीड़ नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं।
फैमिली संग आउटिंग का प्लान
सुबह मंदिर में दर्शन करने के बाद लोग बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं। सुबह सुबह लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना की, इसके बाद परिवार सहित घूमने के लिए निकल गए हैं। हर जगह भीड़ है।