Beginning of the new year with inflation, increased the prices of gas cylinders, breakfast can be expensive
आगरालीक्स… नये साल की शुरुआत महंगाई की मार से शुरू हुई है। गैस सिलेंडर के दाम आज से बढ़ गए हैं। कई चीजों पर पड़ेगा असर।
तेल कंपनियों ने महंगाई से की शुरुआत

नववर्ष की शुरुआत पर तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडरों की कीमत में इजाफा किया है। तेल कंपनियों ने इस बार कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में इजाफा किया है।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 25 रुपये बढ़े
कॉमर्शियल गैस के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए हैं। रसोई गैस सिलेंडरों के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गई है।
नाश्ता कुछ महंगा होने के आसार
कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से खाने-पीने औ जलेबी-कचौड़ी का नाश्ता कुछ महंगा होने के आसार है। इस संबंध में नमक की मंडी स्थित मुन्नालाल हलवाई का कहना था कि गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं। ऐसे में कचौड़ी-जलेबी पर कुछ रेट बढ़ाने पड़ सकते हैं।