आगरालीक्स… आगरा में 70 फीट की हाइट पर लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाने के लिए शुरू हो रहे एयर डायनिंग के रोमांच को झटका, कंपनी ने हाथ खड़े किए।
आगरा में यमुना किनारा स्थित चंद्रशेखर पार्क में एयर डायनिंग योजना शुरू होनी थी, इसमें 70 फीट की हाइट पर पर्यटक लजीज व्यंजन खाते हुए ताजमहल, आगरा किला और मेहताब बाग का नजारा देखते। योजना इसी वर्ष जनवरी में श्ुारू होनी थी।
हैदराबाद की कंपनी ने हाथ खड़े किए
एयर डायनिंग के लिए एडीए ने रिक्वेस्ट फाॅर प्रपोजल आमंत्रित किए थे, इसमें हैदराबाद की क्लाउड डायनिंग को आगरा में एयर डायनिंग के लिए चुना गया था, 15 जनवरी तक एयर डायनिंग शुरू होनी थी, कंपनी ने पहले ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के चलते काम शुरू होने में समय की बात कही, अब कंपनी ने कह दिया है कि वह आगरा में एयर डायनिंग योजना शुरू नहीं कर पाएगी। एडीए के अधिकारियों का कहना है कि दोबारा से एयर डायनिंग के लिए प्रपोजल आमंत्रित किए जाएंगे।