आगरालीक्स…आगरा में चल रहीं बर्फीली हवाएं. कभी भी हो सकती है बारिश. जानें आज का तापमान और आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
आगरा में इस समय बर्फीली हवाएं चल रही हैं. कल शाम के बाद से ही हवाओं के चलने का यह सिलसिला अभी तक जारी है. दिन में निकली धूप भी ठंडी हवाओं में प्रभावहीन रही. इधर मौसम विभाग ने आगरा में बारिश की संभावना जताई है. आज बारिश के आसार थे लेकिन बारिश नहीं हुई है, हालांकि कभी भी बारिश हो सकती है. आगरा के कुछ इलाकों और आसपास बारिश हुई है. इधर तीन और चार फरवरी को भी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार तापमान सामान्य ही रहेगा. ठंड का आभास होगा लेकिन वो हवाओं के कारण ही अधिक होगा.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 01/02/24) 23.0
Departure from Normal(oC) -1
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 01/02/24) 11.7
Departure from Normal(oC) 0