Agra News: If the family remains happy then adopt Panch Parmeshthi…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बोले संत आचार्य श्री विमर्शसागर जी महामुनिराज—परिवार में सुखी रहता है तो पंच परमेष्ठी को अपनाएं…
यदि परिवार में रहते हो तो परिवार में सबको अपना बनाकर रखना/संसार में व्यक्ति दूसरों से भी ज्यादा दुखी अपनों से रहता है क्योंकि व्यक्ति जिन्हें अपना नहीं मानता उनकी प्रतिक्रिया ज्यादा दुःखकारी नहीं होती किन्तु जिन्हें आप अपना मानते हैं वे जब ठुकरा देते हैं तो अत्यधिक दुःख का अनुभव आपको होता है। आपको अपने जीवन में, अपने परिवार में सुखी रहना है तो अपने घर में सदैव इन पाँच सदस्यों का आह्वान करते रहना, वे पाँच सदस्य हैं- पंच परमेष्ठी। ये पंच परमेष्ठी आपके साथ हैं तो आपके ऊपर कभी किसी प्रकार की आंच आ नहीं सकती। लोग कहते हैं कि किसी ने हमारे ऊपर टोटका कर दिया है इसीलिए आपदायें जीवन में आ रहीं है। धर्म प्रेमियों, ध्यान रखना, जिसके जीवन में ये पंच परमेष्ठी हैं उसके ऊपर कोई टोटका कर नहीं सकता और सबसे बड़ा टोटका तो यही है कि आपके जीवन में पंच परमेष्ठी की श्रद्धा नहीं है। सर्वप्रथम पंच परमेष्ठी का आह्वान करके अपने जीवन से इस अअज्ञान रूपी टोटका को अलग कर देना, आपका जीवन, झपका परिवार दैल सुख-शान्ति समृद्धि से भरा रहेगा।
परम पूज्य भाबलिंगी संत आचार्य श्री विमर्शसागर जी महामुनिराज अपने विशाल चतुर्विध संघ सहित महानगर आगरा के छीपीटोला निर्मलसदन में विराजमान हैं। उन्होंने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए श्रद्धा-भक्ति – समर्पण और गुरु भक्ति की सद्प्रेरणा प्रदान की।