Agra News: If you are going from Agra to Delhi then there may be trouble…#agranews
आगरालीक्स…आगरा से दिल्ली जा रहे हैं तो हो सकती है परेशानी. टाल सकें तो टाल दें अपना प्रोग्राम..जानें कारण
आगरा से दिल्ली जा रहे हैं तो इस समय आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. न तो आपको बस आपके गंतव्य तक ठीक से पहुंचा सकेगी और न ही ट्रेन आपको सही स्टेशन तक. दिल्ली में होने जा रहे जी20 को लेकर इस समय राजधानी में हाई सिक्योरिटी है. स्कूल और आफिस तक दो दिन 9 और 10 सितंबर को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

आगरा से दिल्ली जाने वाली बसें भी बल्लभगढ़ तक दो दिन तक चलेंगी जिसके बाद आपको बल्लभगढ़ से मेट्रो के द्वारा ही दिल्ली जाना पड़ सकता है. इसी तरह कई ट्रेनें भी इस समय कैंसिल हैं. इनमें आगरा होकर जाने वाली ताज एक्सप्रेस भी शामिल हैं. ताज एक्सप्रेस 9 और 10 सितंबर को निरस्त रहेगी. आगरा कैंट नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली के स्थान पर हजरत निजामुद्दीन से ही चलेगी. इसके अलावा 24 अन्य ट्रेन का रूट भी जी20 आयोजन के कारण प्रभावित रहेगा.