Agra News: Dr. Keshav was given command of Aspire’s Special Interest Group, Dr. Jaideep got respect in Philippines…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के डाॅ. केशव को एस्पायर के स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप की कमान, डाॅ. जयदीप को फिलीपींस में मिला सम्मान
ताजनगरी के चिकित्सक देश-दुनिया में शीर्ष पदों पर काबिज हो रहे हैं। इस बार आईवीएफ के क्षेत्र में काम करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले मां और पुत्र डाॅ. जयदीप मल्होत्रा और डाॅ. केशव मल्होत्रा के नाम उपलब्धियां दर्ज हुई हैं। रेनबो आईवीएफ कीं निदेशक डाॅ. जयदीप मल्होत्रा को फिलीपींस के मनीला शहर में 04 और 05 सितंबर को आयोजित फिलीपींस सोसायटी आॅफ क्लिमेक्टेरिक मेडिसिन के वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया गया। उन्हें फिलीपींस सोसायटी की आनररी मैंबरशिप और फैलोशिप भी प्रदान की गई। इस बीच डाॅ. जयदीप ने 2000 से अधिक चिकित्सकों की मौजूदगी में प्रिवेंशन एंड ट्रीटमेंट आफ पोस्टमीनोपाॅजल आस्टियोपरोसिस और मीनोपाॅज और मूड और मेमोरी पर उसके साइड इफेक्ट पर दो प्रमुख व्याख्यान दिए। बता दें कि डाॅ. जयदीप एस्पायर कीं पूर्व अध्यक्ष होने के साथ ही पहली भारतीय महिला हैं जो एशिया पैसिफिक इनफर्टिलिटी सोसायटी के अध्यक्ष पद पर काबिज रही हैं।
वहीं उनके बेटे एंब्रियोलाॅजिस्ट डाॅ. केशव मल्होत्रा को 07 से 10 सितंबर तक आॅस्टेªलिया के एडेलाइड कन्वेंशन सेंटर में एशिया पैसिफिक एनीशिएटिव आॅन रिप्रोडक्शन के 12वें अधिवेशन (एस्पायर-2023) के दौरान एस्पायर के स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप आफ एंब्रियोलाॅजी का अध्यक्ष चुना गया है। डाॅ. केशव ने आॅस्टेªलिया में आज दो वर्ष के लिए इस कमेटी के चेयरपर्सन का कार्यभार संभाला और अब तक के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष की उपलब्धि हासिल करते हुए एशिया पैसिफिक के लिए भू्रण जांच और शोध कार्यों में रोडमैप सामने रखा।
बता दें कि डाॅ. केशव मल्होत्रा आगरा के प्रतिष्ठित चिकित्सक दंपति डाॅ. जयदीप मल्होत्रा और डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा के सुपुत्र हैं और बेहद कम उम्र में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर शहर को गौरवान्वित किया है। वे एंब्रियोलाॅजी की कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर हैं। आईवीएफ की कई नई तकनीकों को पहली बार आगरा और उत्तर प्रदेश में स्थापित किया। पूर्व में 40 अंडर 40, बडिंग एंब्रियोलाॅजिस्ट आफ द ईयर, यंग टर्क सहित कई बडे़ अवाॅर्ड अपने नाम कर चुके हैं। डाॅ. केशव को एशरे सर्टिफिकेशन हासिल है। वे मेटा नाम से एंब्रियोलाॅजी की एक टेªनिंग एकेडमी भी चलाते हैं। इंडियन सोसायटी आॅफ असिस्टेड रिप्रोडक्शन के पहले यंगेस्ट बोर्ड मेंबर, इंडियन एंब्रियोलाॅजी सोसायटी के दूसरे उपाध्यक्ष, एशिया पैसिफिक एंब्रियोलाॅजी सोसायटी के सह अध्यक्ष और यूरोपियन एंब्रियोलाॅजी सोसायटी के पांच ब्रांड एंबेसडर्स में से एक हैं।