3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: IMA doctors said – Intimidating attitude in the name of NOC in hospitals…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हॉस्पिटलों की चेकिंग पर आईएमए डॉक्टरों का आक्रोश. कहा—झांसी की घटना हृदयविदारक लेकिन हमारे साथ एनओसी को लेकर हो रहा डराने—धमकाने का रवैया. ये मांग की
झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई नवजातों की मौत के बाद आगरा के अस्पतालों में फायर सुरक्षा का आडिट किया जा रहा है. सभी अस्पतालों की एनओसी चेक की जा रही है. कई अस्प्तालों में मानक के अनुरूप नियम नहीं मिले हैं. ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की बात की जा रही है. इसको लेकर डॉक्टरों की संस्था आईएमए आगरा की एक महतवपूर्ण जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता डॉ. योगेश सिंघल ने की तथा संचालन IMA के सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा द्वारा किया गया।
बैठक में सदस्यों ने झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई हृदयविदारक घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया। आगरा के विभिन्न अस्पतालों में प्रारंभ किए गए फायर ऑडिट पर विस्तृत चर्चा की गई। सदस्यों ने एक महत्वपूर्ण मांग रखी कि ऑडिट के समय IMA AGRA का एक प्रतिनिधि निरीक्षण टीम में अवश्य शामिल किया जाए। IMA सदस्यों ने प्रशासन द्वारा अपनाए जा रहे डराने-धमकाने के रवैये और पूर्व में जारी NOC को अमान्य ठहराने की कार्यवाही पर गंभीर चिंता व्यक्त की। सभी सदस्य इस बात पर एकमत थे कि अस्पतालों में अग्निशमन से संबंधित आवश्यक उपकरण होने चाहिए और यह संतोष की बात है कि अधिकांश अस्पतालों में इन आवश्यकताओं को पूर्ण कर लिया गया है।
पुराने अस्पतालों के लिए कुछ फायर सेफ्टी नियमों की व्यावहारिकता पर पुनर्विचार आवश्यक है। IMA आगरा इस संबंध में शुरू से ही सक्रिय रूप से सरकार को पत्र लिखती रही है और सरकार से सहयोग की अपेक्षा रखती है। IMA AGRA मरीजों की सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। साथ ही प्रशासन से अपेक्षा करती है कि जांच के नाम पर किसी भी चिकित्सक का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा, अन्यथा की स्थिति में इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।बैठक में डॉ. योगेश सिंघल की अध्यक्षता में अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. पंकज नागाइच, उपाध्यक्ष डॉ. सीमा सिंह, डॉ. संगीता चतुर्वेदी, डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. रवि पचौरी, डॉ.राजीव गुप्ता, डॉ. अभिलाषा प्रकाश डॉ आशीष अग्रवाल डॉ प्रशांत पारीक एवं अन्य गणमान्य सदस्यों ने प्रमुखता से अपने विचार रखे।