Agra News: UP State Women’s gymnastics and Kabaddi started in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में यूपी स्टेट महिला जिमनास्टिक एवं कबड्डी हुई शुरू. जिमनास्टिक के 74 खिलाड़ी तो कबड्डी की 18 टीमों के बीच होंगे मुकाबले. पहले दिन ये बने विजेता
क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अनिल कुमार ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार से एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर किया जा रहा है। आज प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। प्रदेशीय महिला प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल अनिल कुमार एवं सविता श्रीवास्तव क्रीड़ाधिकारी द्वारा बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को अपने जनपद एवं अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए उत्साहवर्धन कर किया। इस अवसर पर राममिलन, क्रीड़ाधिकारी अलीगढ़, अरविन्द यादव, क्रीड़ाधिकारी गाजीपुर, राजीव सोई, अध्यक्ष मास्टर हाकी, योगेश कुमार वर्मा, मनीष कुमार वर्मा, शशी प्रभा, जावेद, सुमन आदि गणमान्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहें। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में कुल 12 मण्डलों की टीमों के 74 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।
प्रदेशीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 18 मण्डल की टीमें प्रतिभाग कर रही है। कबडडी प्रतियोगिता में पहला मैच मीर्जापुर मण्डल बनाम आजमगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मीर्जापुर मण्डल 24-18 से विजेता रहा। दूसरा मैच झॉसी मण्डल बनाम मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 25-05 से विजेता रहा। तीसरा मैच सहारनपुर मण्डल बनाम गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर मण्डल 27-26 से विजेता रहा।
जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में निर्णायकः 1-श्री जावेद, 2 दीक्षा, 3-कु० पूजा शर्मा, 4-कु० मोनिका,
कबडडी प्रतियोगिता में निर्णायकः-
5-श्री गगन यादव, 6-श्री रामप्रवेश दुबे, 7-श्री भरत, 8-श्रीमती सुमन 1- श्री सुनील श्रीवास्तव, 2-श्री विक्रम, 3-श्री अश्वनी, 4-विनोद, 5-श्री पवन, 6-श्री महावीर, 7-श्रीमती शशी प्रभा, 8-श्री सन्तोष
कार्यक्रम का संचालनः श्री राममिलन, क्रीड़ाधिकारी अलीगढ़ द्वारा किया गया।