Agra News: IMA will tell people the importance of organ donation in Agra, motivates organ donation in mental health institute also…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अंगदान का महत्व लोगों को बताएगा आईएमए, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भी किया अंगदान को प्रेरित
आमजन को अंगदान का महत्व बताते हुए आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के सदस्य जागरूक भी करेगा। जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। 16 सितम्बर को जीआईसी ग्राउंड में आयोजित होने जा रहे अंगदान कार्यक्रम के सम्बंध में केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने आईएमए के सदस्यों संग बैठक की। सहयोग मांगा और अंगदान का महत्व बताया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्रो.एसपी सिंह बघेल ने कहा कि एक व्यक्ति मृत्यु उपरान्त अंगदान कर 8 लोगों का जीवन बचा सकता है। मानव जीवन में इससे बड़ा परोपकार और कोई नहीं हो सकता। कहा कि एसएन मेडिकल कालेज में आंखों के प्रत्योपण के अलावा अन्य किसी की सुविधा नहीं है। इसके लिए जल्दी ही व्यवस्था की जाएगी, जिससे अन्य अंगों का भी प्रत्यारोपण एसएन अस्पताल में किया जा सके। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव, सचिव डॉ. पंकज नगायच, डॉ. मुकेश गोयल ने एसपी सिंह बघेल का स्वागत किया और अधिक से अधिक लोगों को अंगदान के लिए जागरूक करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में आईएमए द्वारा हेल्प डेस्क के तहत अलग-अलग काउंटर लगाए जाएंगे। अंगदान के लिए फार्म भरने आने वाले लोगों काउंसलिन की जाएगी। उन्हें अंगदान का महत्व व लाभ बताए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रो. एसपी सिंह बघेल ने एसएन मेडिकल कालेज के नेत्र रोग विभाग की डॉ. शैफाली मजूमदार को 275 कार्नियां ट्रांसप्लान्ट करने पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन डॉ. पंकज नगायच ने किया। डॉ. रवि पचौरी, डॉ. डीवी शर्मा, डॉ. अरुण जैन, डॉ. योगेश सिंघल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अनूप दीक्षित, डॉ. शरद गुप्ता, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. अतुल बंसल, डॉ. करन रावत, डॉ. संध्या जैन, डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, डॉ. अनुराग यादव, प्रदीप सिंह, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. एलके गुप्ता, डॉ. अकुर बंसल आदि उपस्थित थे।
मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में किया संवाद
मंत्री एसपी सिंह बघेल के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय आगरा में संस्थान के समस्त चिकित्सक नर्स पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों के साथ संवाद कर अंगदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 16 सितंबर को अनुदान की शपथ का आह्वान किया। उन्होंने अवगत कराया कि एक व्यक्ति के द्वारा अंगदान के माध्यम से अपने जीवन के पश्चात 10 लोगों को जीवनदान दिया जा सकता है। भारत में प्रति 10 लाख अगदान आंकड़ा 0.7 है जबकि यूरोपियन देश स्पेन में इसका आंकड़ा 46 है। माननीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि भारत दाधीच का देश है और अंगदान का पुनीत कार्य में हमारा देश काफी पर पिछड रहा है।
मंत्री द्वारा समस्त स्टाफ को प्रेरित किया गया कि वह अन्य लोगों को अनुदान के लिए प्रोत्साहित करें। 16 सितंबर को जीआईसी मैदान आगरा में पहुंचकर अंगदान करने की शपथ लें। कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम के बाद मंत्री द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही टेली मानस योजना का अवलोकन किया गया। माननीय स्वास्थ्य राज मंत्री के द्वारा टेली मानस में काउंसलिंग के लिए दूरभाष के द्वारा संपर्क करने वाले एक व्यक्ति से चर्चा कर आश्वासन दिया तथा टेलीमानस की सेवा के विषय में अन्य लोगों को जागरूक करने की अपील की।