आगरालीक्स…आगरा में हृयूमन वैल्यूज के महत्व को वर्कशॉप में समझाया. डॉ. एमपीएस मैमोनियल कॉलेज में हुई कार्यशाला
डॉ एमपीएस मैमोरियल कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, सिकन्दरा आगरा में आज मानवीय मूल्यों (हृयूमन वैल्यूज) के महत्व को रेखांकित करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के आयोजन में डॉ बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के हृयूमन वैल्यूज सेल एवं डॉ एमपीएस मैमोरियल कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज का संयुक्त योगदान रहा। सेल की अध्यक्षा डॉ स्वाति माथुर इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित रही। संस्थान के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिहं ने डॉ स्वाति माथुर को इस कठिन विषय को संस्थान के छात्र/छात्राओं के साथ साझा करने के लिये साधुवाद प्रस्तुत किया। छात्र/छात्राओं से भी इन मानवीय मूल्यों को अपने जीवन में अंगीकृत करने का आहृवान किया।
डॉ स्वाति माथुर ने मानवीय मूल्यों जैसे कठिन विषय को एक व्यक्ति के जीवन की विभिन्न अवस्थाओं के साथ जोड़कर छात्र / छात्राओं के समक्ष पेश किया। इन मूल्यों के सृजन मे परिवार एवं समाज की भूमिका पर भी उन्होने प्रकाश डाला। डॉ स्वाति माथुर ने बताया कि जिन मानवीय मूल्यों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) एक विषय के तौर पर नयी शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत अनिवार्य विषय के तौर पर पाठयक्रम में समाहित कर रहा है वह मूल्य कालान्तर में संयुक्त परिवार में उपलब्ध थे। लेकिन संयुक्त परिवारों के धीरे-धीरे समाप्त होने एवं एकल परिवारों की संख्या बढने के कारण इन मूल्यों का पारिवारिक स्तर पर हास रहा है।
यही वजह है कि इन मानवीय मूल्यों को शिक्षण का एक अनिवार्य अंग बनाने की नौबत आ गयी है। वैसे तो समाज के लिए यह कोई आदर्श स्थिति नही है लेकिन वर्तमान की समाजिक परिस्थितियों में इसके अलावा अन्य कोई वैकल्पिक रास्ता भी नजर नही आ रहा है। संस्थान के प्रशासनिक निदेशक डॉ अनुप कुमार गोयल द्वारा डॉ स्वाति माथुर का स्वागत किया गया। संस्थान के शैक्षणिक निदेशक डॉ विकान्त शास्त्री ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, गैर शैक्षणिक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र / छात्राऐं उपस्थित रहे।