Agra News: Who will be the new Principal of Agra College?…Two names in the seniority list of teachers also…#agranews
आगरालीक्स…आगरा कॉलेज का नया प्राचार्य कौन होगा?…शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में भी दो नाम. प्रबंध समिति को लेना है निर्णय
आगरा के कॉलेज के नये प्राचार्य कौन होंगे, इसको लेकर मंथन चल रहा है. प्रबंध समिति की अध्यक्ष मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी को सीनियोरिटी की दो लिस्ट भेजी गई हैं. इनमें एक लिस्ट में वाणिज्य विभाग की दीपा रावत का नाम सबसे ऊपर है तो वहीं दूसरी सीनियरोटी लिस्ट में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष आरके श्रीवास्तव का नाम है.
विरोधी पक्ष ने कॉलेज में मनाया जश्न
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज द्वारा आगरा कॉलेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ला की नियुक्ति् निरस्त कर दी गई. अनुराग शुक्ला रात को ही यहां से चले गए. आज सुबह कर्मचारियों द्वारा प्राचार्य कार्यालय पर भी लगा दिया गया. अनुराग शुक्ला की नियुक्ति रद होने के बाद आज विरोधी पक्ष की ओर से कॉलेज में जश्न भी मनाया गया.
बोर्ड आफ ट्रस्टी ने भेजी लिस्ट
अनुराग शुक्ला की नियुक्ति रद होने के बाद आगरा कॉलेज के नये प्राचार्य को लेकर आज शिक्षक बोर्ड और ट्रस्टी ने प्रबंध समिति की अध्यक्ष मंडलायुक्त रितु माहेश्वर से मुलाकात कर उन्हें दो लिस्ट दी हैं. इनमें एक लिस्ट में दीपा रावत तो दूसरी लिस्ट में आरके श्रीवास्तव का नाम सबसे ऊपर है. अगर इसमें भी कोई विवाद होता है तो तब तक किसी अन्य को प्राचार्य बना दिए जाने की भी मांग की जा रही है. इसमें सीके गौतम का नाम भी शामिल हैं जिन्हें 12 फरवरी को अनुराग शुक्ला के स्थान पर आगरा कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया था.
ये है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा अयोग ने अशासकीय महाविद्यालयों में 290 प्राचार्य पदों के लिए चार जनवरी 2021 को विज्ञापन जारी किया था. चयन में विवेक नगर, प्रतापगढ़ को शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा ने आगरा कॉलेज का प्राचार्य नियुक्ति किया. शासन के आदेश पर प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला को 12 फरवरी को निलंबित कर दिया गया था, उनकी जगह डा. सीके गौतम को कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया था. उन्होंने प्राचार्य अनुराग शुक्ला की नियुक्ति के लिए लगाए गए दस्तावेज और भ्रष्टाचार के आरोप की जांच कराकर 29 अप्रैल को शासन को रिपोर्ट भेज दी. इसमें कहा गया कि प्रो. अनुराग शुक्ला की चयन के लिए न्यूनतम अर्हता नहीं है और कूटरचित और आधारहीन दस्तावेज लगाए गए हैं.
बयान की दर्ज कराई वीडियोग्राफी, अभिलेख ठीक होने का नहीं दे सके प्रमाण
11 नवंबर 2024 को प्रो. अनुराग शुक्ला को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया. इसकी वीडियोग्राफी कराई गई, उच्च शिक्षा चयन आयोग द्वारा गठित कमेटी ने बयान का परिशीलन करते हुए कहा है कि प्रो. अनुराग शुक्ला ऐसा कोई साक्ष्य और अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके हैं कि उनके दस्तावेज जिन्हें असत्य बताया गया है वे वैध हैं.
प्रो. अनुराग शुक्ला का चयन निरस्त, प्राचार्य पद से नियुक्त निरस्त करने का निर्णय लेगा कॉलेज प्रबंधन
डा. अमित भारद्वाज ,उच्च शिक्षा निदेशक का मीडिया से कहना है कि आगरा कालेज के प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला के अभ्यर्थन निरस्त करने का चयन आयोग का पत्र प्राप्त हुआ है. नियुक्ति निरस्त करने के लिए कालेज प्रबंधन को पत्र भेजा जाएगा.