आगरालीक्स…आगरा में तीन जूता कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की रेड, नोटों का इतना जखीरा मिला है कि गिनने के लिए मंगाई गई मशीन. जांच जारी
आगरा के तीन जूता कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. यह रेड पिछले छह घंटे से लगातार चल रही है और सूत्रों के अनुसार टीम को यहां से 40 करोड़ रुपये से अधिक का कैश मिला है. कैश इतना अधिक है कि इन्हें गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगाई गई है. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक इनकम टैक्स की रेड जारी थी.
इन कारोबारियों के यहां पड़ी रेड
आगरा में जिन तीन जूता कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी है, उनके नाम वीके शूज, मंशु फुटवियर और हारमिलाप फुटवियर के प्रतिष्ठान हैं. दोपहर तीन बजे आयकर के अफसर फोर्स के साथ इन तीनों प्रतिष्ठानों पर पहुंचे हैं. कर्मचारियों से बात की और फिर शोरूम को बंद करा दिया गया. टीमें यहां फाइलें और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस भी चेक कर रही हैं. अभी तक 40 करोड़ रुपये से अधिक का कैश मिला है, हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सोशल मीडियो पर नोटों से भरे कमरे का फोटो भी वायरल हो रहा है, आगरालीक्स इस फोटो की पुष्टि नहीं करता है.