Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
Agra News: Income tax TDS wing survey on a big artificial jewelry brand in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक बड़े आर्टिफिशियल ज्वेलरी ब्रांड पर आयकर का सर्वे. सौ करोड़ के लेनदेन में….
आगरा में एक बड़े आर्टिफिशियल ज्वेलरी ब्रांड जीवा बनाने वाली मैसर्स इंडिज्वैल फैशन्स प्राइवेट लिमिटेड पर आयकर विभाग की टीडीएस विंग ने सर्वे किया है. कंपनी पर सौ करोड़ रुपये के लेनदेन में टीडीएस के गोलमाल की संभावना है. इस पर टीडीएस विंग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सर्वे में ऐसे लेनदेन भी मिले है जिनमें टीडीएस काटा नहीं गया है या काटा गया है तो निर्धारित दर से बहुत कम.

आगरा नोएडा के चार ठिकानों पर सर्वे
टीडीएस विंग ने सोमवार को कंपनी के आगरा व नोएडा, दिल्ली स्थित ठिकानों पर सर्वे किया है. आगरा में जयपुर हाउस स्थित कार्यालय पर सर्वे किया गया. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के निदेशक जयपुर हाउस में ही रहते हैं और उन्होंने अपने आवास के पते पर ही कार्यालय दिखाया हुआ है. सोमवार दोपहर को यह सर्वे शुरू हुआ जो कि देर रात तक चला. सर्वे में तीन वर्ष की अवधि के 100 करोड़ रुपये से अधिक के ऐसे खर्चे व भुगतान पाएगए हैं जिनकी टीडीएस में गड़बड़ी है. सोमवार दोपहर से शुरू हुआ यह सर्वे देर रात तक चला. सर्वे में कुछ ऐसे लेनदेन मिले हैं जिनका टीडीएस नहीं काटा गया है, जबकि कुछ ऐसे लेनदेन भी मिले हैं जिनका टीडीएस तो काटा गया है लेकिन वह सरकारी खाते में जमा नहीं कराया गया है. रिपोर्ट के अनुसार यह सर्वे कमिश्नर टीडीएस राकेश कुमार गुप्ता व एडीशनल कमिश्नर सतीश राजौरे के निर्देश और डिप्टी कमिश्नरअंकित तिवारी के नेतृत्व में किया गया.