Agra News: People reached the police station with the dead body in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शव लेकर थाने पहुंचे लोग. परिजनों ने जताई हत्या की आशंका. जानें क्या है मामला
आगरा में आज मंगलवार को कुछ लोग एक शव लेकर थाना जगदीशपुरा पहुंच गए. उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की. मृतक पेड़ काटने गया था और यहां उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ये है पूरा मामला
मामला मथुरा के रहने वाले 36 वर्षीय नीरज माली का है. नीरज सिकंदरा के नगला चुचाना में किराए पर रहता था. उसके चचेरे भाई ने पुलिसको बताया कि नीरज सोमवार को अवधपुरी में एक पेड़ की छटाई करने गया था. नीरज पेड़ से गिर गया. उसे एसएन इमरजेंसी ले जाया गया तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पर वह शव को लेकर गांव चला गया. परिवार ने नीरज की हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह उसे पेड़ के पास पहुंचे जिसको नीरज ने सोमवार को काटा था. वहां से घटना की जानकारी ली और थाना जगदीशपुरा पहुंचे. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.