Agra news: Individuals and businessmen can file their returns till July 31, information about crypto currency will also have to be given
आगरालीक्स… आयकर विभाग ने आईटीआर फार्म को लेकर अहम जानकारी दी है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए फॉर्म अब उपलब्ध। आईटीआर फार्म एक अप्रैल से प्रभावी होंगे।

वर्ष की शुरुआत से किए गए हैं नोटिफाई

छीपीटोला निवासी सीए अजय कुमार जैन ने आगरालीक्स को बताया कि आयकर विभाग की ओर से ये फार्म आगामी आकलन वर्ष की शुरुआत से रिटर्न दाखिल करने के लिए पहले ही नोटिपाई कर दिए गए हैं।
फॉर्म मे कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं
आयकर विभाग ने बताया है कि आयकरदाताओं की सुविधा के लिए और फाइलिंग को आसान बनाने के लिए बीते साल के आईटीआर फॉर्म की तुलना में इस साल के लिए आईटीआर फॉर्म में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किया गया है।
न्यूनतम बदलाव ही किए गए
इसमें कहा गया है कि आयकर अधिनियम, 1961 में संशोधन के कारण आवश्यक न्यूनतम बदलाव ही किए गए हैं। गौरतलब है कि किसी विशेष वित्तीय वर्ष के लिए आईटीआर फॉर्म मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में ही नोटिफाई किए जाते हैं। आयकर विभाग ने 2022-23 (आकलन वर्ष 2023-24) के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) फॉर्म जारी कर दिया है।
वर्चुअल कमाई की जानकारी देनी होगी
इस बार आईटीआर-2 के कॉलम सात में क्रिप्टो करेंसी जैसी वर्चुअल कमाई की जानकारी देनी होगी, कारोबारी और व्यक्तिगत करदाता इसे 31 जुलाई तक भर सकते हैं।