CCTV surveillance in 163 exam centres of UP board in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में पीछे मुड़कर देखने की भी छूट नहीं, सीसीटीवी से रखी जा रही नजर। 163 केंद्रों पर 67 हजार छात्र आज दे रहे परीक्षा।

आगरा में 10 वीं और 12 वीं यूपी बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। जिले में 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, सुबह पहली पाली में हाईस्कूल की सुबह आठ बजे से परीक्षा शुरू हुई, चेकिंग करने के बाद छात्र छात्राओं को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। पहली पाली में 67 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर सख्ती की गई है, मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, नकल करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी से नजर
परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी के माध्यम से कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, ये परीक्षा दे रहे छात्र छात्राओं पर नजर रख रहे हैं। सख्ती इतनी की गई है कि कोई पीछे भी मुड़कर नहीं देख सकता है। कई सचल दल भी बनाए गए हैं।
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से
पहली पाली में सुबह आठ से 11.15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है। दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। 163 केंद्र के लिए छह नोडल अधिकारी के साथ 163 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।