Agra News: Information about implementing the business plan given to the students in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में स्टूडेंट्स को दी बिजनेस प्लान को इंप्लीमेंट करने की जानकारी. विवि के विवेकानंद इनक्यूबेशन फाउंडेशन में हुआ स्टार्टअप पर विशेष कार्यक्रम
डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर स्थित पंडित दीनदयाल संस्थान में गुरुवार को विश्वविद्यालय द्वारा गठित विवेकानंद इनक्यूबेशन फाउंडेशन द्वारा स्टार्टअप के संबंध में छात्रों को जानकारी दी गई। यह विशेष कार्यक्रम कुलपति प्रोफ आशु रानी के निर्देशन में संस्थान के निदेशक डॉ मनोज राठौड़ द्वारा कराया गया।

विवेकानंद फाउंडेशन के सीईओ हेमंत वर्मा ने छात्रों को बताया कि किस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है एवं अगर किसी भी व्यक्ति के पास बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कोई प्लान है तो किस तरह से उस प्लान को इंप्लीमेंट किया जा सकता है। साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार प्लान को इंप्लीमेंट करने के लिए वित्तीय सहायता एवं अनुदान प्रदान करती है। आगे उन्होंने जानकारी दी की खंदारी कैंपस में इस फाउंडेशन की 10 इनक्यूबेशन सेंटर है जहां निशुल्क वित्तीय जानकारी प्रदान की जाती है।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ वर्षा गोयल ने किया। धन्यवाद डॉ आभा सिंह ने ज्ञापित किया। डॉ आयुष मंगल का कार्यक्रम आयोजित कराने में सहयोग रहा जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने जुड़कर इसे सफल बनाया।