Friday , 18 April 2025
Home आगरा Agra News : Installation Ceremony of IMA, Agra 2022 #agranews
आगराबिगलीक्सहेल्थ

Agra News : Installation Ceremony of IMA, Agra 2022 #agranews

आगरालीक्स ….आगरा में मेडिकल एक्सपो लगाया जाएगा, मेडिकल टूरिज्म का विस्तार होगा तो आईएमए का नया भवन भी बनेगा, आईएमए का इस बार का शपथ ग्रहण समारोह कई कारणों से सुर्खियों में हैं।

आईएमए का रविवार रात को होटल क्रिस्टल समोवर में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। डॉ. ओपी यादव औपचारिक रूप से आईएमए के अध्यक्ष बन गए, उनके साथ सचिव डॉ. पंकज नगायच सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कोरोना काम में चिकित्सकों द्वारा किए गए कार्यों को सराहा। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं चिकित्सकों के बीच इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहा हूं एवं आगरा के चिकित्सकों को बहुत पास से जानता और समझता हूं क्योंकि मैं यहीं का रहने वाला हूं। किसी भी चिकित्सक का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए एकल विंडो सिस्टम के प्रयास किए जाएंगे। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव ने कहा कि आईएमए भवन के निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग की जाएगी। पूर्व सचिव डॉ. अनूप दीक्षित ने अपने कार्यकाल में हुए सभी कार्यों की रिपोर्ट पेश की। कोषाध्यक्ष डा. जितेंद्र चौधरी ने भी पिछले वर्ष के कोष का पूरा लेखा-जोखा सदन के सामने रखा।


सचिव डॉ. पंकज नगायच ने कहा कि आईएमए व प्रशासन और समाज के बीच एक सेतु का कार्य करेंगे। जल्दी आगरा में एक आईएमए मेडिकल एक्सपो लगवाने का विचार है और आगरा में मेडिकल टूरिज्म को विकसित करने के लिए की मांग की। वरिष्ठ न्यूरो सर्जन प्रोफेसर डॉ. आर सी मिश्रा ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र मानव सेवा का सबसे प्रबल माध्यम है। चिकित्सक पूरे मनोयोग के साथ समाज व राष्ट्र की सेवा में लगे रहते हैं।
उत्तर प्रदेश आईएमए के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ,उत्तर प्रदेश आईएमए के उपाध्यक्ष डॉ एसके राजू ,वरिष्ठ न्यूरो सर्जन विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ आर सी मिश्रा , पूर्व अध्यक्ष डॉ हर्रेंद्र गुप्ता, डॉक्टर एसपीएस चौहान डॉक्टर सुधीर धाकरे, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर राजीव उपाध्याय, अध्यक्ष डॉक्टर ओपी यादव ,सचिव डॉ पंकज नगायच, डॉ अनूप दीक्षित डॉ डी.वी. शर्मा, डॉ रवि पचौरी , डॉ जितेनद्र् चौधरी, डॉ अरुण चतुर्वेदी, डॉ मुनीश्वर गुप्ता, डॉ संजय चतुर्वेदी, डॉ संजय कुलश्रेष्ठ, डॉ सुधीर धाकरे, डॉ .जे.एन . टंडन , डॉ अरे के गुप्ता,डॉ गौरव खण्डेलवाल,डॉ मोहन भटनागर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवं पिछली कार्यकारिणी के तमाम सदस्यों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Teacher send obscene massage to woman#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में शिक्षक ने युवती को भेजे अश्लील...

बिगलीक्स

Agra News : Child vaccination available in Health Center#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में अपने बच्चों को कहां लगवा सकते...

आगरा

Obituaries Agra on 18th April 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

बिगलीक्स

Agra News : Bhawana estate Mall shopkeepers opposes liquor shop#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में भावना एस्टेट मॉल में शराब की दुकान...

error: Content is protected !!