Agra News: Temperature reached above 25 degree Celsius due to
Agra News: Installation of idol of Goddess Shukla done with Vedic chanting in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में गुरुमाता देवी शशिबाला की मूर्ति स्थापित की गई है. चिल्लीपाड़ा शाहगंज स्थित शशि वैष्णव माता महाकाली मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई स्थापना
स्व. श्रद्धेय ज्योतिलीन देवी शशिबाला की मूर्ति स्थापना व मां भगवती चौकी का आयोजन शाहगंज चिल्लीपाड़ा स्थित शशि वैष्णव माता महाकाली मंदिर में भक्ति भाव के साथ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रांतों से आए देवी शशिबाला के अनुयायी भक्तजनों ने भक्तिभाव के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य अतिथि डॉ. अलौकिक उपाध्याय ने श्रद्धेय देवी शशिबाला की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर पूजन किया।
प्रातः काल मंदिर में सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया। आरती कर प्रसाद वितरण के बाद गुरुमाता देवी शशिबाला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूजन कर मंदिर में स्थापना की गई। साथ ही उनकी चरण पादुका भी स्थापित किए गए। संध्या काल में माता की चौकी का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली, पंजाब के कलाकारों ने माता के भजनों के भक्तिमय रस बिखेरे। सुए-सुए चौलिया वालिए, तेरे गल फूलों वाले हार…, मेरे बेड़े को कर दो पार, शशिबाबा माता जी की हो रही जय-जयकार…, गणपति गौरा जी के बाला, कैलाश पर्वत के ऊपर जैसे भजनों पर श्रद्धालू भक्ति में डूब गए। देर रात तक चली माता की चौकी में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर हर्ष ढालिया, सुनील करमचंदानी, सोनू सडाना, सुनील कम्बोज, सुन्दर, कुणाल, लक्की, गुलशन माकन, शुभम त्यागी, घनश्याम हिमलानी, सोमू, अंकित, योगी, विशाल आदि उपस्थित थे।