Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra News: Instructions to do ‘Clean Agra’ before Diwali…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दिवाली से पहले ‘क्लीन आगरा’ करने के निर्देश. मेयर ने कहा दीपोत्सव पर नहीं होना चाहिए अंधेरा.
आगरा में दिवाली से पहले क्लीन आगरा करने के निर्देश मेयर नवीन जैन ने दिए हैं. यही नहीं शहर में दीपोत्सव पर अंधेरा नहीं होने के भी आदेश संबंधित विभागों को दिए हैं. नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष में आगामी दीपावली त्यौहार को लेकर मेयर ने शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था व साफ-सफाई की उचित व्यवस्था को लेकर नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे आईएएस मौजूद रहे.
बैठक में मेयर ने कहा कि दिवाली पर सभी लोग अपने—अपने घरों की साफ—सफाई करते हैं. इस दौरान घरों से भी अतिरिक्त कूड़ा कचरा निकलता है. कहीं भी कचरा नहीं होना चाहिए इसको लेकर ध्यान रखा जाए. इसके अलावा जनवरी में स्वच्छता सर्वेक्षण भी होना है जितने भी डलाबघर हैं, वह सभी साफ और कूड़े से मुक्त रहें. सीवर की समस्या को ठीक करें.