आगरालीक्स…आगरा की फैक्ट्रीज, कारखानों सहित औद्योगिक संस्थानों में आईपी बेस कैमरे से होगी इन चीजों की निगरानी. डीएम के आदेश
सामाजिक वानिकी विभाग द्वारा आयोजित ईको सेंसिटिव जोन की एनजीटी द्वारा चाही गई सूचना के संबंध में एक अहम बैठक जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग को निर्देश दिए कि शासनादेश के अनुसार सभी संबंधित विभाग से उनके द्वारा ईको सेंसिटिव जोन (कीठम/सूरसरोवर आदि) के संबंध में की जा रही कार्यवाही, कार्ययोजना आदि का विस्तृत विवरण एन जी टी द्वारा चाही गई सूचना के अनुसार प्राप्त कर लिया जाए। साथ ही संबंधित विभागों को सम्मिलित करते हुए समिति का गठन कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित औद्योगिक संस्थानों में प्रदूषण नियंत्रण हेतु लगाए गए उपकरणों एवं संयंत्रों की क्रियाशीलता की निगरानी के लिए आईपी बेस क्लोज सर्किट कैमरे लगवाए जाएं, जिनके अवलोकन हेतु कन्ट्रोल रूम बनाया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने विभाग से संबंधित कार्यों का सर्वे करते हुए ईको सेंसिटिव जोन को दृष्टिगत रखते हुए आवश्य भी दे ताकि उस पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके। निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा मॉनिटरिंग समिति में सरकारी भूमि के दस्तावेज और कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी को नामित करने के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग आदर्श कुमार ने बताया कि 01 मार्च को ताज नेचर वॉक तथा 02 मार्च को राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य में पक्षी गणना, पक्षी वॉक तथा लाइव फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन और 03 मार्च को सुबह 10:00 बजे लाइव फोटो प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण और समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। बैठक में निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग श्री आदर्श कुमार, आई एफ एस चांदनी सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।