Agra News: IPL starting from March 26, bookies also active…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में आईपीएल आते ही सट्टेबाज हो जाते हैं सक्रिय. आनलाइन एप के जरिए भी खेला जा रहा सट्टा…पहले भी पकड़े जा चुके हैं बड़े सटोरिए, पुलिस भी तैयार
इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 26 मार्च से हो रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा. आईपीएल करीब दो महीने चलेगा और इस बार टीमों की संख्या 10 हो गई है. आईपीएल का क्रेज वैसे भी लोगों पर छाया रहता है लेकिन सबसे ज्यादा इस लीग का इंतजार रहता है सटोरियों को. आईपीएल के शुरू होने से पहले ही सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं. शुरुआत से ही सट्टेबाज मौके को भुनाने में पूरी शिद्दत के साथ लग जाते हैं.
आनलाइन एप भी किए जा रहे डाउनलोड
जमाना डिजिटल हो चुका है तो ऐसे में सट्टेबाजी का खेल भी अब अधिकतर डिजिटल हो गया है. कई तरह के एप भी हैं, जिनके जरिए आनलाइन सट्टा खेला जाता है. पान व चाय की दुकानों, नुक्कड़ व चौराहों पर शाम होते ही आइपीएल के मैच देखने को लोगों का हुजूम टीवी के सामने जुट जाता है. मोबाइल के जरिए ही मैच शुरू होने से पहले सटोरिए फोन पर एक दूसरे से संपर्क साधना शुरू कर देते हैं. इनके लिए बाकायदा कोडवर्ड का भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा कई वेबसाइट्स सट्टा किंग, सट्टा मार्केट नाम भी हैं जहां आनलाइन सट्टा खेला जाता है.
पुलिस भी सक्रिय, पहले भी पकड़े जा चुके हैं बड़े सटोरिए
आगरा में सट्टेबाजों पर पुलिस की हमेशा नजर रहती हे. यही कारण है कि आईपीएल से पहले अगर सट्टेबाज तैयार हो जाते हैं तो पुलिस भी इनको पकड़ने और इनको सर्च करने में लग जाती है. पुलिस द्वारा पहले भी कई बड़े सटोरिए आगरा में पकड़े जा चुके हैं.