Agra News: Janak Mahal will be built on the lines of Shri Ram temple in Janakpuri Mahotsav…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के जनकपुरी महोत्सव में श्रीराम मंदिर की तर्ज पर बनेगा महल. संजय प्लेस में चार दिन तक चलेगा जनकपुरी महोत्सव
संजय प्लेस में इस वर्ष सजने वाली जनकपुरी को लेकर क्षेत्रीय निवासियों और व्यवसायियों में जबरदस्त उत्साह है। इस वर्ष जनकमंच श्री राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाना प्रस्तावित है। इस वर्ष जनकपुरी महोत्सव पांच दिवसीय दिनांक 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर होगा। भगवान राम की बारात इस वर्ष मिथिलानगरी में तीन दिन विश्राम करेगी।
ज्ञातव्य हो कि 29 वर्ष पहले संजय प्लेस में सजाई गई जनकपुरी में भी भगवान ने तीन दिन मिथिलानगरी में विश्राम किया था। जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री मुरारी प्रसाद अग्रवाल के अनुसार मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम का मिथिलानगरी वासी 11 अक्टूबर को भगवान की अगवानी करेंगे और तीन दिन मिथिलावासियों को अपना दर्शन लाभ देने के बाद बारात 13 अक्टूबर को मिथिलानगरी से माता जानकी सहित विदा होंगे।