Agra News: Ritu Agarwal became Teej queen with brain while Kajal Agarwal was named as the crown of Hariyali Teej…#agranews
आगरालीक्स…हरियाली तीज पर महिलाओं में छाया उल्लास. तीज क्वीन विद ब्रेन बनीं रितु अग्रवाल तो काजल अग्रवाल के नाम रहा हरियाली तीज का ताज
अग्रबंधु समन्वय समिति महिला इकाई का हरियाली तीज का कार्यक्रम अतिथिवन में बड़े उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया. विभिन्न प्रतियोगिता एवं गेम/क्विज एवं डांस के कार्यक्रम हुए. उद्घाटन दीप प्रज्जवल एवं वंदना के साथ प्रारम्भ हुआ. संरक्षिका श्रीीमती मधुबाला अग्रवाल, अध्यक्ष रजनी अग्रवाल, महामंत्री आशा अग्रवाल, उपाध्यक्ष रितु गोयल, कोषाध्यक्ष बेबी अग्रवाल अपनी सभी 80 बहनों के साथ उपस्थित रही. कार्यक्रम का संचालन नूतन अग्रवाल ने किया.

तीज क्वीन विद ब्रेन का खिताब रितु अग्रवाल के नाम रहा. हरियाली तीज का ताज काजल अग्रवाल के नाम रहा तो वहीं अर्चना अग्रवाल एवं नीतू गर्ग रनरअप रहीं. पेपर गेम में सोनम सिंघल और श्वेता अग्रवाल विजेता रहीं. नृत्य में रचना गर्ग, अन्नू बंसल, रितु अग्रवाल, पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हीं. इसके अतिरिक्त और भी बहुत से मनोरंजक गेम खेले गए. सभी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.